जयपुर। जयपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ी दुखद घटना हुई। जयपुर पुलिस में हैड कांस्टेबल सुशील शर्मा हैड कांस्टेबल से एसआई पद की शारीरिक परीक्षा में दौड़ते हुए जिंदगी की दौड़ से हार गए। जलमहल के सामने हुई दो किलोमीटर की दौड़ को उन्होंने पूरी कर ली थी। दौड़ के बाद अचानक सीने में दर्द होने पर वे गिर पड़े। साथियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। जयपुर कमिश्नरेट में हैड कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक पद की योग्यता परीक्षा के तहत 44 पदों पर भर्ती की जा रही थी। गत 10 जून को राजस्थान पुलिस अकादमी में लिखित परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में 126 कांस्टेबल का चयन किया गया था।
लिखित परीक्षा पास करने के बाद शुक्रवार सुबह जयपुर पुलिस लाइन के सामने जलमहल की पाल पर दो किलोमीटर की दौड़ में सुशील शर्मा भी शामिल हुए थे। दौड़ पूरी करने के बाद सुशील शर्मा साथियों के साथ टहल रहे थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वे अचेत होकर मौके पर ही गिर पड़े। तत्काल उन्हें एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। यह सूचना मिलते ही एसएमएस में पुलिस के आला अफसर, साथी कांस्टेबल और परिजन पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आला अफसर और साथी पुलिस वाले उन्हें ढांढस बंधा रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद सुशील की देह परिजनों को सुपुर्द कर दी गई है।