Lottery reservation, Jaipur Municipal Corporation

जयपुर। जयपुर नगर निगम आम चुनाव-2019 में वार्डों के आरक्षण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव की अध्यक्षता में बुधवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में लॉटरी निकाली गई। लॉटरी प्रक्रिया विधायकगण एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राजस्थान नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के प्रावधानों के अनुसार सम्पन्न हुई।

जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर नगर निगम के 150 वार्डों में से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डो का निर्धारण करने के लिए लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पादित किया गया।

-अनुसूचित जाति के 6 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

यादव ने बताया कि सर्वप्रथम अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 19 वार्डों (वार्ड संख्या- 1, 18, 30, 61, 62, 75, 78, 81, 82, 84, 85, 88, 89, 95, 96, 106, 113, 117 व 137) में से महिलाओं के आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई। इनमें से वार्ड संख्या 1, 18, 84, 113, 117 व 137 (कुल-छः) महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये। शेष 13 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के सामान्य वार्ड रहेंगे।

-अनुसूचित जनजाति के 2 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके बाद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 6 वार्डों (वार्ड संख्या- 74, 76, 79, 80, 83 व 108) में से महिलाओं के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई। इनमें से वार्ड संख्या- 74 व 76 (कुल-दो) महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये। शेष 4 वार्ड अनुसूचित जनजाति वर्ग के सामान्य वार्ड रहेंगे।

-ओबीसी के 32 वार्डों में 11 महिलाओं के लिए आरक्षित

उन्होंने बताया कि लॉटरी के अगले चरण में शेष बचे 125 वार्डों में से अन्य पिछडा वर्ग के लिए 32 वार्डों का निर्धारण किया गया। वार्ड संख्या-3, 7, 10, 17, 25, 26, 34, 35, 37, 40, 42, 43, 44, 58, 60, 68, 71, 87, 91, 100, 112, 114, 115, 122, 124, 128, 129, 132, 136, 138, 144 व 147 अन्य पिछडा वर्ग के लिए लॉटरी द्वारा आरक्षित किये गये। इन 32 वार्डों में से वार्ड संख्या- 7, 17, 34, 35, 42, 60, 87, 91, 114, 122 व 132 (एक तिहाई, कुल-11) महिलाओं के लिए आरक्षित हुए। शेष 21 वार्ड अन्य पिछडा वर्ग के सामान्य वार्ड रहेंगे।

-सामान्य वर्ग के 93 वार्डो में से 31 महिलाओं के लिए आरक्षित

यादव ने बताया कि इसके बाद शेष रहे 93 सामान्य वार्डों में से महिलाओं के लिए 31 वार्डों का लॉटरी द्वारा आरक्षण किया गया। वार्ड संख्या- 2, 5, 9, 11, 20, 22, 23, 24, 27, 29, 33, 38, 41, 52, 59, 69, 77, 90, 97, 99, 104, 110, 111, 116, 120, 121, 123, 130, 133, 141 व 143 (कुल-31) महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए।

कुल 62 वार्ड सामान्य

लॉटरी द्वारा अलग-अलग श्रेणियों के आरक्षण का निर्धारण करने के बाद कुल 62 वार्ड (वार्ड संख्या- 4, 6, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 19, 21, 28, 31, 32, 36, 39, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 53, 54, 55, 56, 57, 63, 64, 65, 66, 67, 70, 72, 73, 86, 92, 93, 94, 98, 101, 102, 103, 105, 107, 109, 118, 119, 125, 126, 127, 131, 134, 135, 139, 140, 142, 145, 146, 148, 149 व 150) सामान्य के लिए शेष रहे।

ये रहे उपस्थित

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने सभी को लॉटरी की प्रक्रियां और इससे संबंधित नियमों और प्रावधानों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान विधायकगण श्री कालीचरण सराफ, श्री नरपत सिंह राजवी, श्री मोहन लाल गुप्ता, श्रीमती गंगा देवी, श्री अमीन कांगजी व श्री अशोक लाहौटी, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, नगर निगम जयपुर के कमिश्नर श्री विजय पाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्री राजीव पाण्डेय व अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री धारा सिंह मीना के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY