love
नई दिल्ली। अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए प्रेमी को क्या-क्या जतन नहीं करने पड़ते हैं। इस दौरान जब चोरी छिपे मिलते हुए जब प्रेमी पकड़े भी जाते हैं, तो उन्हें भारी परेशानियों के बीच से गुजरना पड़ता है। लेकिन बिहार के सारण में एक ऐसा मामला सामने आया। जहां प्रेमिका से मिलने की सजा प्रेमी को ऐसी मिली कि वे सदा के लिए एक दूसरे के हो गए। जी हां सारण के मूड़वा एराजी में अपनी भाभी की छोटी बहन से प्यार होने के कारण जब विकास उससे मिलने कमरे में पहुंच गया तो परिवार के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। बाद में पंचायत के फरमान से उन्हें विवाह बंधन में बांध दिया गया।
पानापुर प्रखंड के जीपुरा निवासी विकास कुमार का भाई उसकी साली से मिलने के लिए अक्सर उससे घर जाता था। धीरे धीरे वे एक दूसरे को दिल दे बैठे। 6 माह तक वे एक दूसरे से छिपकर मिलते रहे। हाल ही दो दिन पूर्व शनिवार को वह अपनी प्रेमिका के घर चले गया। उस दौरान उसकी भाभी भी वहीं थी। रात को वह अपनी प्रेमिका के कमरे में जा दुबका। तभी कमरे से आवाज हुई तो परिवार के लोग उसके कमरे के बाहर जा पहुंचे और दरवाजा खोलने के लिए कहा। जहां वे दोनों मिले। इस पर गांव में पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने दोनों ही परिवारों से उनके रिश्ते के बारे में पूछा तो उन्होंने सहमति जता दी। जिस पर दोनों को विवाह बंधन में बांध दिया गया।

LEAVE A REPLY