लखनऊ। शुक्रवार आधी रात के बाद जीएसटी यानी वस्तु एवं सेवा कर पूरे देश में लागू हो जाएगा। जीएसटी को लागू करने के साथ ही उसके फायदे आमजन को बताने के लिए सरकार अपने मंत्रियों को आदेश दे रही है। वहीं दूसरी ओर यूपी सरकार के एक मंत्री ऐसे भी नजर आए। जिन्हें जीएसटी की जानकारी तो दूर उसका पूरा नाम (फुल फार्म) तक नहीं पता।
यह हैं यूपी के समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं आदिवासी मामलों के मंत्री रमापति शास्त्री। मीडिया कर्मियों ने जब शास्त्री से जीएसटी के बारे में जानकारी लेने के साथ ही उसकी फुल फार्म पूछी तो वे अटकने के साथ ही बगले झांकने लग गए। दरअसल मंत्री रमापति शास्त्री स्थानीय व्यापारियों को जीएसटी के फायदे बताने आए थे। जीएसटी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले ही कैबिनेट सहयोगियों के साथ जीएसटी की कार्यशाला आयोजित की थी। जिसमें वस्तु एवं सेवा कर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई थी।
मीडियाकर्मियों को जीएसटी की फुल फॉर्म बताते बताते वे अटक गए। तभी उनके पास ही एक मौजूद एक शख्स ने जीएसटी की फुल फॉर्म बताई। इस पर मंत्री उसे नहीं पकड़ पाए और बोले उन्हें पता है, लेकिन अचानक से याद नहीं आया ना। इसके संबंध में मैं दस्तावेज पढ़ रहा हूं।