जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि 7 फरवरी से सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी के लिए लगाये जाने वाले शिविर किसानों के साथ छल करने के अलावा कुछ भी नही है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जाएगा।
सैनी ने कहा कि अंगुलियों पर गिनाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के चुनाव प्रचार में कहा करते थे कि सरकार बनने के 10 दिन में प्रदेश के सम्पूर्ण किसानों का पूरा कर्ज माफ कर देंगे, अब 50 दिन के बाद कर्ज माफी के नाम पर शर्ते जोड़कर किसानों को ठगने का काम कर रहे है, सरकार अब कह रही है कि जिसने भी एक से अधिक बैकों से कर्ज ले रखा है उसका केवल एक बैंक का ही कर्जा माफ होगा, 12 श्रेणीयों के किसानों को कर्ज माफी के दायरे से बाहर कर दिया, कांग्रेस की घोषणा किसानों का हर तरीके का कर्ज माफ करने की थी लेकिन किसान केडिट कार्ड का ऋण और भूमि विकास बैंक से जिन किसानों ने ऋण ले रखा है उनका ऋण माफ करने की कोई योजना नही है।
सैनी ने कहा कि राजस्थान की तरह ही राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में भी किसानों से सम्पूर्ण कर्ज माफी की बात की थी लेकिन अब वहाँ किसानों के ऋण माफी के नाम पर 10रूपये ,20 रूपये माफ हो रहे हैं जो किसानो के साथ मजाक है, राजस्थान सरकार की इस मामले में जितनी गंभीरता है उसे देखकर लगता है कि यहाँ भी यही होने वाला हैं, मुख्यमंत्री कर्ज माफी के लिए प्रधानमंत्री से सहायता के लिए पत्र लिखते है और यहाँ कर्ज माफी के कैम्प लगा रहे है यदि सरकार के पास पैसा ही नही है तो किसानो का कर्ज कैसे माफ करेंगे यह स्पष्ट करे।

LEAVE A REPLY