नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के किसान आंदोलन के दौरान फायरिंग के दौरान मारे गए किसानों के परिवार से मिलने गुरुवार को जा रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने नीमच के समीप जीरण में हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस उन्हें खोर स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री स्थित गेस्ट हाउस में ले गई। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं तो सिर्फ किसानों से मिलने निकला था, पुलिस ने बिना कोई कारण बताए मुझे हिरासत में ले लिया।
-बाइक पर निकले राहुल
इससे पहले राहुल हेलिकॉप्टर से सुबह उदयपुर पहुंचे। जहां से वे मंदसौर के लिए रवाना हुए। मार्ग में राहुल गांधी का अनेक जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया। रास्ते में जब पुलिस को चकमा देेने के लिए वे विधायक जीतू पटवारी के साथ बाइक पर सवार होकर चिंताखेड़ी के रास्ते मंदसौर के लिए निकल गए। इधर पुलिस ने राहुल को नया गांव बैरियर पर रोकने का पूरा इंतजाम कर रखा था। इससे पहले, मध्यप्रदेश पुलिस ने राहुल को नयागांव बैरियर पर रोकने की पूरी तैयारी की थी, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के साथ बाइक पर बैठकर चिंताखेड़ा के रास्ते मंदसौर के लिए निकल गए। बाद में पुलिस ने सूचना के आधार पर नीमच के पास जीरण में उन्हें रोकने में कामयाब हो गई। जहां 62 कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ उनकी हल्की झड़प भी हुई। इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे।
-बोनस तो दूर कर्ज माफ नहीं कर सकते मोदी
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के सबसे बड़े शख्स का कर्ज माफ कर दिया है। किसान को बोनस देना तो दूर वे किसान का कर्जा माफ भी नहीं कर सकते। आरएसएस से यदि आपकी विचारधारा नहीं मिलती है तो आप अंदर नहीं जा सकते। आप किसी से मिली भी नहीं सकते हैं। मैं तो हिंदुस्तान के नागरिकों से मिलना चाहता हूं । फायरिंग में मारे गए किसानों के लिए सिर्फ पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम शिवराज सिंह जिम्मेदार हैं।
-बातचीत को तैयार हुए सीएम
इधर हिसंक हुए किसान आंदोलन के बाद अब सीएम शिवराज सिंह की नींद टूटी। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि वे बातचीत व चर्चा से सभी मुद्दों पर समाधान निकालने के लिए तैयार हैं। असामाजिक तत्व राज्य का माहौल खराब कर रहे हैं। उनसे अब सख्ती से निपटा जाएगा।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।