जयपुर। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर बुधवार को कई धार्मिक आयोजन होंगे। भगवान परशुराम की विशेष पूजा अर्चना के साथ परशुराम सर्किल विद्याधर नगर में महाआरती कार्यक्रम, विचार गोष्ठी और आतिशबाजी के आयोजन होंगे। 22 अप्रेल को मुरलीपुरा स्थित परशुराम सर्किल से शोभायात्रा निकाली जाएगी। हिन्दी प्रचार प्रसार संस्थान की ओर से बुधवार सुबह ग्यारह बजे हिन्दी भवन मानसरोवर में गोष्ठी होगी। इसमें मुख्य वक्ता संस्थान के कुलसचिव अविनाश शर्मा और एडवोकेट डॉ.अखिल शुक्ला भगवान परशुराम के व्यक्त्वि व कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे। सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से ताडकेश्वर महादेव मंदिर चौड़ा रास्ता में महाआरती का आयोजन हुआ।
ग्यारह सौ दीपक से बाबा की आरती की गई। मंगलवार को भी विद्याधर नगर स्थित भगवान परशुराम सर्किल पर विशेष श्रृंगार का आयोजन होगा, साथ ही आतिशबाजी की जाएगी। परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति की ओर से महाआरती होगी। समारोह समिति के सदस्य एडवोकेट पंकज पचलंगिया ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्याधर नगर में अलका सिनेमा के सामने परशुराम सर्किल पर शाम 5:30 बजे होगा। समिति द्वारा हो रहे पांचवें कार्यक्रम में संत समागम व समाज के वरिष्ठ राजनीतिक चिंतक व विशेष लोगों के सानिध्य में ब्राह्मण समाज के प्रतिभाशाली जन का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह में मंत्री अरुण चतुर्वेदी, महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, सांसद रामचरण बोहरा, उपमहापौर मनोज भारद्वाज, विधायक सुरेंद्र पारीक, विधायक रामलाल शर्मा, विधायक बृज किशोर शर्मा, पूर्व सांसद महेश जोशी रेवासा धाम के राघवाचार्य वेदांती महाराज, हाथोज धाम के बालमुकुंदाचार्य, मोतीडूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा, अलबेली शरण, कृष्ण दास महाराज, शंकर दास वेदांती व पार्षद गण जन उपस्थित होंगे। रविवार को भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी।