जयपुर। बिहार में महागठबंधन टूट गया है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से भी इस्तीफा गवर्नर को सौंप दिया है। इस कदम से आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस गठबंधन में टूट हो गई है। हालांकि अभी किसी ने भी महागठबंधन टूटने की नहीं की है, लेकिन यह तय है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच गहरी खाई हो गई है, जो अब पट नहीं सकती है। सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट करके इस कदम पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम बताया है।

उधर, सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही महागठबंधन में शामिल आरजेडी और जेडीयू नेताओं में एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी तेज हो गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को हत्या का आरोपी बताते हुए कई गंभीर आरोप जड़े हैं। वहीं बिहार भाजपा ने नीतीश कुमार को समर्थन देने की घोषणा की है। जिस तरह से पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के बीच कुछ महीने से मेलजोल बढ़ा था, उससे लग रहा था कि बिहार गठबंधन कभी भी टूट सकता है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद जेडीयू और भाजपा का गठबंधन हो सकता है। फिर से बिहार में भाजपा-जेडीयू सरकार बन सकती है। ऐसी संभावना है कि भाजपा के समर्थन से नीतीश कुमार फिर से बिहार के सीएम हो सकेंगे।

LEAVE A REPLY