जम्मू। जम्मू कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी)ने आज मांग की कि राज्य सरकार जिस तरह शेख मोहम्मद अब्दुल्ला के जन्मदिन पर छुट्टी रखती है उसी तरह वह महाराजा हरिसिंह की जयंती पर भी छुट्टी घोषित करे। जम्मू कश्मीर में आज पूर्व मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की 112 वीं जयंती पर छुट्टी थी। जेकेएनपीपी के अध्यक्ष हर्षदेव सिंह ने कहा कि राज्य सरकार महाराज हरिसिंह के जन्मदिन 23 सितंबर को राजकीय अवकाश घोषित करे जैसा कि अब्दुल्ला के जन्मदिन पांच दिसंबर के दिन छुट्टी रहती है। पार्टी ने यह भी मांग की कि राज्य सरकार ‘विलय दिवस’ को मनाने के लिए 26 अक्तूबर को सरकारी छुट्टी की घोषणा करे।