Government

पुणे : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने आज आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने स्कूली छात्रों के पाठ्येत्तर शिक्षण के लिए की गई किताबों की खरीद में गड़बड़ियां की हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किताबें आरएसएस से सम्बद्ध एक प्रकाशन से ऊंची कीमत पर खरीदी गयीं।

प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूल के बच्चों के पाठ्येत्तर शिक्षण के लिए 41 करोड़ रुपये की किताबें खरीदीं और उनमें से 8.17 करोड़ रुपये की किताबें आरएसएस से सम्बद्ध प्रकाशन भारतीय विचार सधाना से खरीदी गयीं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार आरएसएस के ‘‘एजेंडे’’ को बढ़ावा दे रही है क्योंकि ‘‘अधिकतर किताबें पौराणिक कथा एवं धर्म पर आधारित है ना कि इतिहास पर।’’

LEAVE A REPLY