जयपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूजा-अर्चना की। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास परिसर स्थित शिव मंदिर में परिवार के साथ पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाशिवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
गहलोत ने अपने संदेश में कहा कि भगवान शिव में मानव जाति का कल्याण निहित है। शिव कठिनाई के समय में ऊर्जा और शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत हैं।
एक ओर शिव संहारक कहलाते हैं और दूसरी ओर वे सबसे अधिक करूणामयी भी हैं। मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे भगवान शिव की अराधना पूरी श्रद्धा एवं भक्ति से करें व प्रदेश की उन्नति एवं खुशहाली की कामना करें।