जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती (11 अप्रैल) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राजे ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा फुले ने गरीब, दलित एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान तथा सामाजिक जड़ताओं व कुरीतियों को दूर करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने महिलाओं के कल्याण व उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान दिया।
वे देश में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों का आह्वान किया कि महात्मा ज्योतिबा फुले के सिद्धांतों को अपनाकर प्रदेश व देश मंे भाईचारा तथा समरसता स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाएं।