जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महेन्द्र सोनी ने गुरुवार को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त का पदभार ग्रहण कर लिया है।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री सोनी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के महत्व को प्रचार-प्रसार के माध्यमों से राज्य के दूरदराज के इलाकों में रह रहे लोगों तक पहुंचाना रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पूरे राज्य में कार्यरत सूचना एवं जनसंपर्क कर्मियों का पूरा सहयोग लिया जाएगा।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री राजपाल सिंह यादव, अतिरिक्त निदेशक श्री प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती अलका सक्सेना, संयुक्त निदेशक श्री अरूण जोशी, संयुक्त निदेशक श्री गोविंद पारीक तथा संयुक्त निदेशक श्री शिवचंद मीणा सहित विभिन्न शाखा प्रभारी अधिकारियों ने विभाग की कार्य प्रणाली की जानकारी दी।