– महिला सशक्तिकरण की दिशा में वोट के अधिकाधिक उपयोग का प्रण
जयपुर । प्रदेश में सात दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में महिलाओं के मताधिकार की भागीदारी बढ़ाने के ध्येय से महिला संगठन ‘ शक्ति ‘ ने ‘ मेरा वोट मेरा अधिकार ‘ अभियान का आरंभ किया है । इसके तहत बुधवार को जयपुर शहर की प्रबुद्घ महिलाओं ने जिसमें प्रोफेशनल्स एवं हाउस वाइफ दोनों शामिल हैं उन्होंने महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया ।’ शक्ति ‘ संगठन की… सोनाक्षी वशिष्ठ ने बताया कि प्रदेश के करीब पौने पांच करोड़ मतदाताओं में करीब 48 प्रतिशत वोटर महिलाएं हैं ।
वर्तमान में लोकतंत्र में आधी आबादी से जुड़े मुद्दे बहुत महत्वपूर्ण हैं जिनमें महिलाओं की सुरक्षा, गरिमा, शिक्षा, रोजगार एवं प्रतिनिधित्व से जुड़े मुद्दे शामिल हैं । इसके साथ ही निर्वाचित सरकार के सभी बड़े फैसले महिलाओं को सीधे प्रभावित करते हैं क्योंकि महिलाएं परिवार एवं समाज की धुरी भी हैं । इसलिए महिलाओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने और उन्हें लोकतंत्र में चुनाव तथा मतदाता का महत्व बताने के ध्येय के साथ शक्ति संगठन आगामी दिनों में ‘ मेरा वोट मेरा अधिकार ‘ अभियान चलाएगा । जिसमें समाज की सभी वर्गों की महिलाओं से संवाद कर उन्हें जागरूक किया जाएगा । सोनाक्षी वशिष्ठ ने बताया कि आज आयोजित कार्यक्रम में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, प्रोफेशनल्स महिलाएं भी शामिल थीं । जिनमे निधि अरोरा , अनुराधा सोनी , आरती सोनी , मनप्रीत बक्शी , डॉक्टर सुप्रिया , विनीता सेजवाल, जया रोहानि ,दया लखवानी , निमिशा गुप्ता, लता , ममता अग्रवाल , नीतू सेठी, मेघा बकिवाला, मनजीत कौर प्रमुख रूप से शामिल/उपस्थिति थीं ।