नयी दिल्ली : वाहन निर्माता क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की दिसंबर में बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 39,200 वाहन रही। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने 36,464 वाहन बेचे थे।कंपनी ने बयान में जानकारी दी कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी घरेलू बिक्री 36,979 वाहन रही जो दिसंबर 2016 की 34,411 वाहनों की बिक्री से सात प्रतिशत अधिक है। इस दौरान वाहन निर्यात आठ प्रतिशत बढ़कर 2,221 वाहनों का रहा जो पिछले साल इसी महीने 2,053 इकाई था।
स्कॉर्पियो, एक्सयूवी500, जायलो, बोलेरो और वेरिटो सहित यात्री वाहनों की बिक्री 7 प्रतिशत गिरकर 15,543 वाहन रही जो दिसंबर 2016 में 16,799 वाहन थी। हालांकि, वाणिज्यिक वाहन की बिक्री दिसंबर 2017 में 24 प्रतिशत बढ़कर 17,542 वाहन पहुंच गई जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 14,154 वाहन थी।एम एंड एम के अध्यक्ष ऑटोमोटिव सेक्टर राजन वाधरा ने कहा, “दिसंबर में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 24 प्रतिशत बढ़ी है। हम मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन (एमएचसीवी) खंड में लगातार जारी मजबूत प्रदर्शन से काफी उत्साहित हैं।”