नई दिल्ली। भाजपा नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने आज ममता बनर्जी की महारैली में शिरकत की और भाजपा और नरेन्द्र मोदी की जमकर आलोचना की उन्होंने अपने साथ पार्टी में हुए अन्याय पर भी जमकर आवाज उठाई और जोरदार तरीके से मोदी सरकार पर हमला बोला। मोदी सरकार बनने के बाद उनके साथ पार्टी में जो व्यवहार किया गया उस पर भी बोले। इस रैली में विपक्षी दलों से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, डीएमके चीफ एमके स्टालिन, पूर्व भाजपा नेता अरुण शौरी, शरद यादव, अरविंद केजरीवाल के अलावा भी कई नेता शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद इस रैली में शामिल नहीं हो रहे। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे तथा अभिषेक मनु सिंघवी को कोलकाता भेजने का फैसला लिया है। इस रैली में केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी सरकार को हराने के बारे में महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। सिन्हा ने कहा, सच कहना अगर बगावत है, तो मैं बागी हूं। मैं सिद्धांत के साथ बगावत नहीं कर सकता हूं। यशवंत सिन्हा जी कह रहे थे कि अब तुम्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया जाएगा। लेकिन व्यक्ति से बड़ी पार्टी होती है और पार्टी से बड़ा देश। देश से बड़ा कुछ नहीं होता है। इसलिए मैं पार्टी को आईना दिखाने का काम करता रहता हूं। अटल जी के जमाने में लोकशाही थी, लेकिन अब तानाशाही है। अचानक रातोंरात तुगलगी फरमान देकर नोटबंदी की घोषणा कर दी। ऐसा फरमान सुनाने से पहले यह नहीं सोचा कि गरीबों पर क्या असर पड़ेगा। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, नोटबंदी के सदमें से जनता उबर भी नहीं पाई थी उसी बीच जीएसटी ला दिया। बिना सोचे बिना समझे रातोंरात तुगलकी फरमान जारी कर देती है यह सरकार। राफेल मुद्दे को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- आखिर प्रधानमंत्री राफेल की डीटेल्स क्यों छिपा रहे हैं?
देवगौड़ा ने कहा कि हमारे सबके सामने बड़ा सवाल है कि कैसे मिलकर आगे बढ़ें। वक्त बहुत कम बचा है। तो मुद्दा ये है कि कैसे हम सब मिलकर आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि आज ये पूछा जा रहा है कि मोदी के बाद कौन?. यह हम सबके लिए बहुत बड़ा काम है जो इतना आसान नहीं है। आज यूपी में गठबंधन का ऐलान होता है तो अगले ही दिन ईडी के जरिए अखिलेश यादव पर चार्जशीट फाइल की जाती है। अब जयप्रकाश नारायण, आचार्य कृपलानी जैसे नेता नहीं है जो सीटों पर बंटवारा आसानी से तय करवा सकें। देवगौड़ा ने कहा, नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश को मजबूत सरकार की जरूरत है और आज मजबूत सरकार का परिणाम सबके सामने है। कैसे एक मजबूत सरकार ने संस्थाओं को मजबूर कर दिया है।कांग्रेस की ओर से यूनाइटेड इंडिया रैली में पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़ने ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धन्यवाद है जो उन्होंने विपक्ष को एकजुट करने का काम किया है। खड़गे ने कहा कि ये चुनाव फिर से लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए है। उन्होंने कहा कि संविधान को बचाना है और अगर सेक्यूलर उसूलों को जिंदा रखना है तो हम सबको एक होना होगा।