corruption-case-related-judges
Supreme Court to hear today in verdict right to privacy

जयपुर। सुप्रीम कोर्ट मजीठिया वेजबोर्ड मामले में 19 जून को फैसला सुनाएगी। पिछली तारीख को मजीठिया वेजबोर्ड में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट के माननीय न्यायाधीश रंजन गोगोई व जस्टिस नवीन सिन्हा की खंडपीठ सोमवार को दोपहर तीन बजे फैसले सुनाएगी।

majithya-matter19 जून की तारीख तय होते ही देश भर के मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों व गैर पत्रकारों में खुशी की लहर है। करीब ढाई साल से वेजबोर्ड के लिए देश के हजारों पत्रकार व गैर पत्रकार सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे। तारीख तय होने से इनमें उम्मीदें बंधी है। वहीं कंटेम का सामना कर रहे मीडिया संस्थानों में खलबली मच गई है। गौरतलब है कि जस्टिस मजीठिया वेजबोर्ड की सिफारिशों को लागू नहीं करने पर देश के नामचीन मीडिया संस्थान राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, जागरण, अमर उजाला, पंजाब केसरी समेत कई मीडिया संस्थानों के खिलाफ पत्रकारों व गैर पत्रकारों ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका लगाई। मीडिया संस्थानों ने कंटेम याचिका दायर करने वाले पत्रकारों को प्रताडि़त करना शुरु कर दिया। कईयों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। निलंबन, स्थानांतरण करके उन्हें प्रताडि़त शुरु कर दिया, जो अब तक जारी है। अब कोर्ट का फैसला आने से पत्रकारों व गैर पत्रकारों को न्याय की उम्मीद बंधी है, साथ ही प्रताडऩा करने वाले मीडिया संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकेगी।

LEAVE A REPLY