Major accident in Jaipur, buried five workers in soil
Major accident in Jaipur, buried five workers in soil

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार दोपहर में खुदाई में लगे मजदूर मिट्टी में दब गए। पांच मजदूर मिट्टी में दबे हुए हैं, जिनमें एक बच्चा भी है। बनीपार्क के राम मंदिर पसिर में विद्युत भवन कार्यालय परिसर में खुदाई चल रही थी, तभी दीवार से सटी मिट्टी धंस गई और उसके साथ ही दीवार भी मिट्टी के साथ नीचे आ गई। खुदाई के काम में लगे पांच मजदूर कुछ समझ नहीं पाए और वे मिट्टी में दब गए। काफी मिट्टी में दबे होने और उसके ऊपर दीवार के पत्थर गिरने से मजदूर निकल पाए।

यह देख दूसरे मजदूरों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सूचना पर सिविल डिफेंस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मजदूरों के साथ मिट्टी की खुदाई शुरु की। दोपहर दो बजे तक मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था, लेकिन किसी भी मजदूर को बाहर नहीं निकाला जा सका। करीब डेढ़-दो घंटे से मजदूर मिट्टी में दबे हुए हैं। ऐसे में अंदेशा है कि पांचों मजदूर के जिंदा निकालने की संभावना कम है। इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। जयपुर पुलिस कमिश्नर, कलक्टर व दूसरे आला अफसर अमरुदों के बाग में पीएम नरेन्द्र मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा में लगे हुए हैं। वहां सीएम वसुंधरा राजे तैयारियों का निरीक्षण कर रही है।

LEAVE A REPLY