लखनऊ। ट्रिपल तलाक को लेकर देश में जबरदस्त बहस चल रही है। खुद मुस्लिम समाज में भी इस मुद्दे को लेकर विरोधाभास है। महिलाएं जहां ट्रिपल तलाक को खत्म कराकर कानून बनाने की मांग कर रही है तो पुरुष समाज पुरानी परम्पराओं पर ही अडा हुआ है। केन्द्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट महिलाओं को बराबरी का हक देने के मूड में है। ट्रिपल तलाक के बहस के बीच यूपी से मुस्लिम समाज की एक बिरादरी की अच्छी पहल सामने आई है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक यूपी के तुर्क बिरादरी समाज ने तीन तलाक कहकर तलाक देने की परम्परा पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही यदि किसी महिला को तीन तलाक कहकर तलाक दिया तो शौहर की गलती मानी जाएगी। बिरादरी ने समाज के इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित पक्ष पर जुर्माना लगाया जाएगा। यूपी के संभल क्षेत्र के हाजीपुर गांव में तुर्क बिरादरी की पंचायत में यह फैसला किया है। पंचायत में हजारों लोगों मौजूद थे। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे असरार अहमद के मुताबिक पंचायत ने एक ही बार में तीन तलाक देने की प्रथा को गलत ठहराया है। इस पर पाबंदी लगा दी। घरेलू झगड़ों को लेकर तीन तलाक नहीं दे सकेंगे शौहर। ऐसा कोई करेगा तो शौहर की गलती मानी जाएगी।