नई दिल्ली। आखिरकार इराक ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के कब्जे से अपने सबसे अहम मोसुल शहर को मुक्त करा ही लिया। इराकी पीएम हैदर अल-अबैदी ने इसकी घोषणा करते हुए देश की आर्मी को बधाई दी। मोसुल को आईएस ने वर्ष 2014 में अपने कब्जे में लिया था। उस दौरान करीब 9 लाख लोग अपना शहर छोड़कर चले गए थे।

मोसुल शहर को कब्जे में लेने सहित आईएस के खात्मे को लेकर गत वर्ष अक्टूबर माह में इराक ने देश के इतिहास का सबसे बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया था। जिसमें अहम सफलता 9 माह बाद मिली है। मोसुल पर अपने अभियान के अंतिम चरण में करीब 30 से अधिक आतंकी सेना से बचने के लिए भागे तो सेना ने उन्हें निशाना बनाकर ढेर कर दिया। पीएम अबैदी ने अपने अधिकृत टिवटर अकाउंट के जरिए एक पोस्ट शेयर की। इसमें अबैदी काले रंग की वर्दी व कैप में नजर आ रहे हैं। जिनके साथ कुछ वरिष्ठ सैन्य अफसर भी शामिल है। इराकी सेना ने कहा कि मोसुल में अधिकतर आतंकी या मारे गए हैं या फिर वे सीरिया की ओर भाग गए हैं।

LEAVE A REPLY