नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में भाजपा की प्रचण्ड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाना कई दलों व राष्ट्रों को भी सुहा नहीं रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के योगी को सीएम बनाने के फैसले पर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष और जोश है तो कई देशों व लोगों की कडी प्रतिक्रिया भी सामने आई है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी योगी के सीएम बनाने को लेकर कडी टिप्पणी करते हुए इसे अतिवादी हिन्दू सोच करार दिया था। अब देश के नामी कानूनविद् फली नरीमन ने योगी आदित्यनाथ को यूपी सीएम बनाने पर सवाल उठाते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी से पूछा है कि क्या यह भारत के हिन्दू राष्ट्र बनने की शुरुआत है। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में नरीमन ने कहा कि यूपी चुनाव के बाद के घटनाक्रम को लेकर कहा कि संविधान खतरे में है। जो योगी आदित्यनाथ की सीएम पद पर नियुक्ति के पीछे की मंशा समझ नहीं पा रहे हैं, वे या तो राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ता है या फिर उन्हें अपने दिमाग और आंखों की जांच करा लेनी चाहिए। नरीमन ने कहा कि पीएम मोदी इससे इंकार कर सकते हैं। मेरा मानना है कि किसी खास व्यक्ति को सीएम बनाना साफ संकेत है कि वह एक धार्मिक राष्ट्र बनाना चाहते हैं। क्या ये हिंदू राष्ट्र बनने की शुरुआत है।
नरीमन ने यह भी कहा कि पीएम मोदी अत्यंत ऊर्जावान है, लेकिन वे उनकी सभी नीतियों को स्वीकार नहीं करते। वह काफी स्पष्टवादी है। शब्दों को तोड़ तोड़कर नहीं बोलते हैं। मैंने ऐसा व्यक्ति नहीं देखा।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

 

LEAVE A REPLY