नई दिल्ली। 9 हजार करोड़ रुपए का कर्जा लेकर ब्रिटेन फरार हुए शराब करोबारी विजय माल्या से कर्ज वसूली को लेकर बैंक उसकी संपत्तियां बेचने में जुटे हैं। इसी क्रम में गोवा में माल्या का किंगफिशर विला बिक गया। एसबीआई के नेतृत्व में मूवी प्रोडक्शन कंपनी विकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के मालिक सचिन जोशी ने 73.01 करोड़ रुपए में एक डील के तहत इस बंगले को खरीदा। सचिन जोशी एक्टर व बिजनेसमैन है। गौरतबल है कि माल्या से कर्ज वसूली को लेकर बैंकों ने पहले भी इस बंगले को बेचने का प्रयास किया, लेकिन बैंकों को इसका कोई ग्राहक नहीं मिल सका था। माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस अपनी संपत्तियां दिखाकर बैंकों से जो कर्जा लिया था उनमें एक यह बंगला भी शामिल है। गत वर्ष अक्टूबर माह में जब इस बंगले को बेचने की मुहिम शुरू की उस दरम्यान इसकी कीमत 85.29 करोड़ रुपए रखी गई। लेकिन खरीदार नहीं मिला। दिसंबर माह में इसकी कीमत घटाकर 81 करोड़ रुपए रखी गई। फिर भी ग्राहक नहीं मिले। इस पर इस वर्ष मार्च माह में इस विला की कीमत 73 करोड़ रुपए रखी गई। इसके उपरांत भी ग्राहक सामने नहीं आए। यह विला बड़ा ही आलीशान है, इसमें कई पार्टियां हो चुकी है। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल यहां पांच दिनों तक रहे और माल्या की तिपहिया हार्ले डेविडसन का आनंद लिया। माल्या पर 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ का कर्ज है। जिसके तहत उन्होंने 2005 में किंगफिशर एयरलाइंस की स्थापना की। बाद में कंपनी को 2009 में 418.77 करोड़ का घाटा लगा तो अपने 100 पायलटों को नौकरी से निकाल दिया। बाद में कंपनी धीरे धीरे पूरी तरह घाटे में डूब गई।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।