Mamata Banerjee

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि राजस्थान में मोहम्मद अफराजुल की नृशंस हत्या और बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों के साथ आधार क्रमांक का जबरन जोड़ना मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है तथा मानवाधिकार संगठनों को इन मुद्दों को उठाना चाहिए।

ममता बनर्जी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय परिसर में मानवाधिकारों पर एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘राजस्थान में जो कुछ हुआ है वह बिल्कुल अमानवीय है। मानवाधिकार की रक्षा करना और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। मानवाधिकार के उल्लंघन का मतलब सभ्यता का मजाक उड़ाना है। ’’ आधार से निजी विवरणों को जोड़ने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं देखूंगी कि मेरे मौलिक अधिकार और निजता के मेरे अधिकार सुरक्षित हैं, केवल तभी मैं (आधार से लिंक करने को लेकर केंद्र की) आलोचना बंद करूंगी। लोगों को अधिकारों एवं निजता के किसी उल्लंघन को लेकर चौकस रहना होगा।

LEAVE A REPLY