कोलकाता। वीआईपी कल्चर खत्म करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल का पश्चिम बंगाल सरकार पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। तभी तो पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के एक मंत्री अरुप बिस्वास अपनी कार पर आज भी लाल बत्ती का प्रयोग कर रहे हैं। इस मामले में मंत्री अरुप बिस्वास ने बेबाक तरीके से कहा कि उनकी सरकार ने अभी लाल बत्ती पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। जब तक राज्य सरकार बैन नहीं लगाती इसका प्रयोग करते रहेंगे। वैसे लाल बत्ती कल्चर खत्म करने की बात बनर्जी सरकार को नागवार गुजरी तो उन्होंने इसके खिलाफ केन्द्र को पत्र लिख डाला। केन्द्र को लिखे गए पत्र में कहा गया कि कौन से वाहन पर कौनसी बत्ती का प्रयोग किया जाए, इसका फैसला राज्य सरकार ही ले सकती है, केन्द्र इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता। ऐसा करना संघीय ढांचे के खिलाफ है। बता दें अप्रैल माह में केन्द्रीय मंत्रीमंडल की बैठक के दौरान निर्णय लिया गया था कि एक मई को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर वाहनों पर लाल बत्ती के इस्तेमाल को पूरी तरह वर्जित होगा। इस निर्णय के बाद पुलिस, एम्बुलेंस, दमकल व राहत पहुंचाने वालों पर ही बत्ती के इस्तेमाल को छुट दी गई, जबकि राष्ट्रपति, पीएम, सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश के वाहनों पर लाल बत्ती के इस्तेमाल को वर्जित कर दिया गया। इस मामले में केन्द्र ने राज्यों से मत मांगा तो ममता बनर्जी सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया। इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में कोलकाता स्थित टीपू सुल्तान मस्जिद के पूर्व शाही इमाम बरकती अपने वाहन पर लाल बत्ती लगाने को लेकर विवादों में आए थे। इसके बाद उन्हें शाही इमाम के पद से हाथ धोना पड़ा था।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।