श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले के हंदवारा इलाके में एक युवती का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। युवती शुक्रवार से लापता थी । पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में अल्ताफ अहमद मलिक नामक व्यक्ति को कल रात गिरफ्तार किया गया है । अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मलिक की निशानदेही पर शुक्रवार से लापता युवती का शव बरामद कर लिया गया है । मलिक ने कथित रूप से 18 वर्षीय युवती का अपहरण कर उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।