मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर क्लेक्ट्रेट के सामने एक व्यक्ति ने आग लगा कर खुदकुशी करने की कोशिश की ।अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट हरीशचंद ने बताया कि कल शाम खुदकुशी की कोशिश के बाद शाकिर सिंह (50) को जिला अस्पताल ले जाया गया। उसने आरोप लगाया कि उसकी भूमि हथियाने वाले व्यक्ति के खिलाफ अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना की जांच का आदेश दिए गए हैं। अस्पताल में दर्ज किये गये सिंह के बयानों के मुताबिक, चापर थाना इलाके में कथित तौर पर उसकी भूमि हथियाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर वह खुदकुशी करने के लिए मजबूर हुआ।