जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में आज मन की बात कार्यक्रम सुना गया। ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज, मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश प्रमुख चम्पालाल रामावत, सह-प्रभारी नरेश योगी, पूर्व महापौर निर्मल नाहटा, बीरू सिंह राठौड़ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस महीने की 21 तारीख को देश को एक गहरे शोक का समाचार मिला। कर्नाटक में टुमकुर जिले के श्री सिद्धगंगा मठ के डॉक्टर शिवकुमार स्वामी हमारे बीच नहीं रहे। वर्ष 2007 में शिवकुमार स्वामी जी के शताब्दी वर्ष उत्सव समारोह के अवसर पर हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टुमकुर गए थे। एक बार फिर, मैं ऐसे महापुरुष को अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूँ।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ और उस दिन हमारा देश गणतंत्र बना और कल ही हमने आन-बान-शान के साथ गणतंत्र दिवस भी मनाया लेकिन मैं, आज कुछ और बात करना चाहता हूँ। हमारे देश में एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है, जो हमारे लोकतंत्र का तो अभिन्न अंग है ही और हमारे गणतंत्र से भी पुरानी है – मैं भारत के चुनाव आयोग के बारे में बात कर रहा हूँ। 25 जनवरी को चुनाव आयोग का स्थापना दिवस था, जिसे ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ ;छंजपवदंस टवजमतश्े क्ंलद्ध के रूप में मनाया जाता है। हमारे देश में यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है कि भारत का प्रत्येक नागरिक, जो एक पंजीकृत मतदाता है, तमहपेजमतमक मतदाता है – उसे मतदान करने का अवसर मिले।
उन्होंने कहा कि इस साल हमारे देश में लोकसभा के चुनाव होंगे, यह पहला अवसर होगा जहाँ 21वीं सदी में जन्मे युवा लोकसभा चुनावों में अपने मत का उपयोग करेंगे। मैं युवा-पीढ़ी से आग्रह करता हूँ कि अगर वे मतदान करने के लिए पात्र हैं तो खुद को जरूर मतदाता के रूप में तमहपेजमत करवाएँ। मैं देश की जानी-मानी हस्तियों से आग्रह करता हूँ कि हम सब मिलकर अवजमत तमहपेजतंजपवद हो, या फिर मतदान के दिन वोट देना हो, इस बारे में अभियान चलाकर के लोगों को जागरूक करें। मुझे उम्मीद है कि भारी संख्या में युवा मतदाता के रूप में पंजीकृत होंगे और अपनी भागीदारी से हमारे लोकतंत्र को और मजबूती प्रदान करेंगे।