जयपुर । उत्कृष्ट पत्रकारिता को समर्पित दैनिक जलतेदीप द्वारा स्थापित ‘माणक अलंकरण’ का समारोह इस बार एक अक्टूबर को पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार, जयपुर में दोपहर 12.00 बजे आयोजित होगा। जलतेदीप की स्वर्णिम 50वीं वर्षगांठ के पूर्व दिवस पर आयोजित 36-37वें माणक अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्व विद्यालय के कुलपति, वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी करेंगे । समारोह में नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा गुलाब चन्द कटारिया, ऊर्जा एवं कला-संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

दैनिक जलतेदीप एवं माणक मासिक के प्रधान संपादक पदम मेहता ने बताया कि माणक अलंकरण चयन समिति के पूर्व में घोषित निर्णयानुसार वर्ष 2017 का ‘माणक अलंकरण’ दैनिक भास्कर जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार मनीष बोहरा एवं वर्ष 2018 का ‘माणक अलंकरण’ दैनिक भास्कर जोधपुर के उप मुख्य संवाददाता मनोज कुमार पुरोहित को दिया जाएगा।
माणक अलंकरण के साथ वर्ष 2017 के लिए चार विशिष्ठ पुरस्कारों में जनसम्पर्क निदेशालय के पूर्व संयुक्त निदेशक (समाचार) प्रभात गोस्वामी (जनसम्पर्क श्रेणी ), छायाकार-कार्टूनिस्ट श्रेणी में राजस्थान पत्रिका जोधपुर के छायाकार गिरधारीलाल पालीवाल, विशिष्ट पुरस्कार (इलेट्रानिक मीडिया) डीडी राजस्थान, जयपुर के वीरेन्द्र परिहार तथा विशिष्ट पुरस्कार (जलतेदीप समूह) गौतम सुराणा को दिया जाएगा एवं वर्ष 2018 के लिए चार विशिष्ट पुरस्कारों में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के पूर्व जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. रमेश कुमार रावत (जनसम्पर्क श्रेणी) छायाकार-कार्टूनिस्ट श्रेणी में दैनिक भास्कर, जोधपुर के छायाकार श्री विकास बोड़ा, विशिष्ट पुरस्कार (इलेट्रानिक मीडिया) श्रेणी में फर्स्ट इंडिया न्यूज जयपुर के ब्यूरो प्रमुख योगेश चंद्र शर्मा को व विशिष्ट पुरस्कार (जलतेदीप समूह) जोधपुर के अश्विनी व्यास को दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY