मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर में मृतक किसान परिवारों से मिलने जा किसान नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. मध्य प्रदेश किसान सभा के महासचिव राम नारायण कुररिया सहित मेधा पाटकर, योगेन्द्र यादव, डा सुनीलम पूर्व विधायक पारस सखलेचा सहित सौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अखिल भारतीय किसान सभा,राजस्थान इस गिरफ्तारी तथा भाजपा-आर एस एस सरकार के दमनकारी तथा अलोकतांत्रिक रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करती है।अखिल भारतीय किसान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल 13 -जून 2017 को मध्य-प्रदेश के मंदसौर तथा पिपलिया मंडी जाकर वहाँ चल रहे किसान-आंदोलन के साथ एकजुटता प्रकट करते हुये उसे देशव्यापी बनाने तथा स्वामीनाधन आयोग की सिफारिशोंको लागू करवाने सहित किसानों की सभी मांगों को पूरी कराने के लिये आंदोलन को और ज्यादा प्रभावशाली बनाने के लिये आंदोलन के नेताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। ये प्रतिनिधिमंडल पुलिस फायरिंग से मरे तथा घायल हुये किसानों के परिजनों से भी मिलेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद सोमा प्रसाद, किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम(पूर्व विधायक), राष्ट्रीय महासचिव हन्नानमौल्लाह(पूर्व सांसद), राष्ट्रीय संयुक्त सचिव वीजू कृष्णन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक पी.कृष्णा प्रसाद सहित मध्यप्रदेश केकिसान सभा के नेता सम्मिलित होंगे।