नेशनल ट्रैक साईक्लिंग चैम्पियनशिप
जयपुर। यह एसएमएस स्टेडियम पर 71वीं सीनियर, 48वीं जूनियर, 34वीं सबजूनियर नेशनल ट्रैक साईक्लिंग चैम्पियनशिप के चैथे दिन शनिवार को हुई स्पर्धाओं में पाइंट रेस में राजस्थान के मनीष कुमार ने निर्धारित समय में दूरी पार कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान का यह पहला स्वर्ण पदक है। आज कुल 12 स्पर्धाएं हुई जिनमें से 6 मैडल स्पर्धाएं थी।
पाइंट रेस महिला एलीट: ई. छोबा देवी (मणिपुर) स्वर्ण, नयना राजेष (आरएसपीबी) रजत, मनोरमा देवी (आरएसपीबी) कांस्य पदक।
पाइंट रेस पुरुष जूनियरः मनीष कुमार (राजस्थान) स्वर्ण, वेंकप्पा केंगालगुट्टी (केरल) रजत, बिलाल अहमद दर (जम्मू कष्मीर) कांस्य।
पुरुष जूनियर वाय रोजित सिंह (मणिपुर) 0ः11ः421, के. जेम्स सिंह (मणिपुर) 0ः11ः407 और अभिषेक काषिद (महाराष्ट्र) 0ः11ः614 समय पर दूरी पार कर क्रमषः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
ईसाॅ ने फिर बनाया नेषनल रिकाॅर्ड: पुरुष एलीट स्प्रिंट स्पर्धा में अण्डमान निकोबार के ई. साॅ ने 0ः10ः827 समय में निर्धारित दूरी पार कर नेषनल रिकाॅर्ड बनाया इस स्पर्धा में मणिपुर के रोनाल्डो लेटोजेम 0ः10ः867 के साथ दूसरे और एसएससीबी के संजू राज पी. 0ः11ः019 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह के सम्मानित अतिथि उपमहापौर जयपुर श्री मनोज भारद्वाज, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अनुराग गर्ग, स्वच्छ सर्वेक्षण की उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी षिप्रा शर्मा, राजस्थान ओलम्पिक एसोसिएषन के चेयमैन धीरज चैधरी रहे।