जयपुर. आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार 11 फरवरी को जयपुर के एक दिवसीय दौर पर आएगे. उनके साथ राजस्थान के सहप्रभारी व विधायक नितिन त्यागी और प्रदेश ऑब्जर्वर रविन्द्र कोचर भी आएगे. राजस्थान प्रदेश सचिवालय कोर्डिनेटर अशोक जैन मांगरोल ने बताया की दिसम्बर में दिल्ली की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में मनीष सिसोदिया को राजस्थान प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था. जिसके बाद 7 जनवरी को पहली बैठक प्रस्तवित की गई थी किन्तु पंजाब और गोवा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया था, जो अब शनिवार 11 फरवरी को होगी. मनीष सिसोदिया का राजस्थान प्रभारी बनने के उपरांत यह पहला दोरा रहेगा. मनीष सिसोदिया बैठक में शनिवार को राजस्थान के पांचो संभाग, जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर और बीकानेर, प्रभारी, प्रदेश के 25 लोकसभा जोन प्रभारी, सहप्रभारी एवं सभी विंगो के प्रभारियो की मीटिंग लेंगे. बैठक का आयोजन शनिवार को प्रात10 बजे से टोंक रोड होटल लक्ष्मी पेलेस पर किया जायेगा.