Manohar Parrikar

पणजी | मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को गोवा विधानसभा में एक संक्षिप्त समारोह में बतौर विधायक शपथ ली।

विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने विपक्ष के नेता चंद्रकांत कावलेकर समेत अन्य विधायकों की मौजूदगी में दोनों नेताओं को शपथ दिलाई। पर्रिकर और राणे ने 23 अगस्त को क्रमश: पणजी और वालपोई विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर जीत हासिल की थी। पर्रिकर ने कहा कि उन्होंने शनिवार को राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने कहा, “मैं राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे चुका हूं।” पर्रिकर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। उन्होंने कहा, “मैने मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी प्राथमिकताएं पहले ही तय कर ली थीं। आज से मैं विधायक के तौर पर अपनी प्राथमिकताएं तय करूंगा।” पर्रिकर ने पणजी को एक ‘आदर्श शहर’ बनाने की शपथ लेते हुए कहा कि अन्य शहरों के लिए इसी सिद्धांत को आदर्श के रूप में अपनाएंगे।

LEAVE A REPLY