मुंबई, देश में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान विनिर्माण क्षेत्र की बिक्री में सालाना आधार पर सुधार हुआ है। हालांकि अन्य आय में कमी के कारण शुद्ध मुनाफा कम रहा है। निजी कंपनियों के प्रदर्शन पर रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह बात सामने आयी है। आज जारी आंकड़ों के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बिक्री में नरम सुधार हुआ है। सेवा क्षेत्र में बिक्री में सकारात्मक वृद्धि से सुधार के संकेत मिले हैं।
आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण कंपनियों की बिक्री इस दौरान14 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि इनका शुद्ध मुनाफा इस दौरान2.4 प्रतिशत कम हो गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि विनिर्माण उद्योग के तहत रसायन एवं रासायनिक उत्पाद क्षेत्र, सीमेंट एवं सीमेंट उत्पाद, मशीनरी एवं मशीन उपकरण तथा मोटर वाहन एवं अन्य परिवहन उपकरण क्षेत्रों में सुधार हुआ है। उसने कहा, ‘‘ मांग में सुधार होने से लागत खर्च बढ़ने के बाद भी विनिर्माण क्षेत्र के परिचालन से प्राप्त मुनाफे में वृद्धि हुई है और इनमें अच्छी तेजी जारी रही है।’’