नई दिल्ली। बीजेपी के संस्थापक सदस्य जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने बुधवार को सपरिवार कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। पत्नी चित्रा सिंह के साथ मानवेंद्र सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे और कांग्रेस का हाथ थाम लिया। राहुल गांधी ने मानवेंद्र सिंह को कांग्रेसी दुपट्टा पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से ठीक पहले मानवेंद्र का कांग्रेस ज्वॉइन करने की अटकलों के बाद से ही मारवाड़ की राजनीति में खलबली मची हुई है।
फिलहाल तुगलक लेन स्थित राहुल गांधी के आवास से निकलकर मानवेंद्र सिंह और चित्रा सिंह अपने तीन मूर्ति लेन स्थित आवास पहुंचे हैं। मानवेंद्र सिंह कुछ देर पूजा अर्चना करने के बाद एआईसीसी जाएंगे और वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस में जॉइनिंग के बाद एआईसीसी सचिव विवेक बंसल ने कहा कि हरीश चौधरी और मानवेंद्र सिंह मिलकर सामाजिक समीकरण संभालेंगे। मानवेंद्र सिंह के कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में राजस्थान से कांग्रेस के संगठन महासचिव और प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, भंवर जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। कांग्रेस का हाथ थामने से पहले मानवेन्द्र सिह ने अपने दिल्ली स्थित 15 तीन मूर्ति लेन आवास पर अष्टमी का हवन किया।