sindeeket baink
Syndicate Bank, loan scam, CBI custody

जयपुर। देश के बहुचर्चित सिंडिकेट बैंक के एक हजार करोड़ के लोन घोटाले के कई आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। फरार आरोपियों में कई रसूखदार लोग है, जिन्होंने दूसरे लोगों के नाम से करोड़ों रुपयों का लोन उठा लिया था और अपने धंधों में खपा दिया था। सीबीआई के अनुसंधान में कुछ ऐसे सफेदपोश बिजनेसमैनों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जो इस फर्जीवाड़े में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर शामिल रहे हैं। एक हजार करोड़ रुपए के इस घोटाले के मुख्य सूत्रधार जयपुर के नामी बिल्डर शंकर खण्डेलवाल और उदयपुर के भरत बंब सीए समेत कई आरोपियों को सीबीआई ने धरा था। ईडी और इंकमटैक्स ने इनकी प्रॉपर्टी भी जब्त कर ली है।

हालांकि ऐसे कई लोग अभी भी सीबीआई की पकड़ से दूर है, जिन्होंने फर्जी तरीके से लोन उठाया था। सीबीआई ऐसे लोगों की पहचान करके उनसे गबन की गई करोड़ों रुपयों की राशि वापस लेने की कवायद में लगी हुई है। इस घोटाले में जयपुर, उदयपुर के अलावा मुंबई, कोलकाता, इंदौर के बड़े नामी-गिरामी सेठ-बिजनेसमैन शामिल रहे है, जिन्होंने आम आमदी के नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर करोड़ों-अरबों रुपए सिंडिकेट बैंक से उठा लिए और इस राशि को रियल स्टेट, शराब, होटल, फायनेंस आदि धंधों में खफा दिया।

सीबीआई ऐेसे सभी लोगों की पहचान कर चुकी है। इन लोगों से वसूली और अवैध तरीके से खड़ी की गई सम्पत्तियों को अटैच करने में लगी हुई है। इस मामले में ईडी और इंकम टैक्स भी सीबीआई के साथ कार्रवाई में लगा हुआ है। अभी तक करीब ढाई सौ करोड़ रुपए की संपत्तियां अटैच हो चुकी है। फरार कई रसूखदार आरोपियों की धरपकड़ के बाद एक हजार करोड़ के इस घोटाले में कई खुलासे की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY