हैदराबाद। बाल चित्र समिति (सीएफएसआई) द्वारा यहां आयोजित 20वें अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का कल समापनहो गया जिसमें विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये गये। इनमें युवा फिल्मकार प्रणव हरिहर शर्मा, रीमा दास, शहरयार पोसेर्येदियान और जीसस परेज को सम्मानित किया गया। इस फिल्मोत्सव में इंटरनेशनल शॉर्टस लाइव एक्शन श्रेणी में प्रणव हरिहर शर्मा को उनकी फिल्म 1869 के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के सम्मान से नवाजा गया। इस श्रेणी में ए स्पेशल गेस्ट (काएबहार) को विशेष ज्यूरी सम्मान से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म विक्की बारमेचा की मीडियम और दूसरी श्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म जेवियर किंटास की ह्यफिशह्ण रही। एशियन पैनोरमा फीचर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक रीमा दास (विलेजर्स रॉकस्टार्स) चुनी गयीं। एशियन पैनोरमा शॉर्ट श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म बी शिवकुमार की ह्यस्टांप एलबम चुनी गयी। इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक शहरियार पोसेर्येदियान (रेड ड्रीम) चुने गये। इनके अलावा अन्य विभिन्न श्रेणियों में भी फिल्मकारों को सम्मानित किया गया। 20वें अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का आयोजन आठ नवंबर से 14 नवंबर तक यहां किया गया।