जयपुर। बॉलीवुड में हीरोइन बनने के लिए 23 वर्षीय विवाहिता ससुराल से भाग गई। विवाहिता के भाई ने तीन जनों पर उसकी बहन को झांसा देकर साथ ले जाने का आरोप लगाते हुए बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका आरोप था कि बंटी अग्रवाल, पुष्पेन्द्र और दीपक उसकी बहन को झांसा देकर अपने साथ ले गए हैं। आरोपियों ने उसकी बहन को बॉलीवुड में हीरोइन बनाने का झांसा दिया है। इसके बाद से विवाहिता अपनी ससुराल से गायब है।

जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने विवाहिता को खोज निकाला। पुलिस ने युवती को जयपुरिया अस्पताल के अपराजिता केन्द्र में पेश किया, जहां विवाहिता ने अपने लिखित बयान में ससुराल और पीहर जाने से इनकार कर दिया। विवाहिता ने अपने पति से तलाक लेने की भी इच्छा जाहिर की। पुलिस ने विवाहिता को अपनी इच्छा से कहीं भी जाने की इजाजत दे दी। विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने विवाहिता का ब्रेनवॉश कर दिया है। आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं।

बंटी अग्रवाल के खिलाफ पहले भी युवतियों को हीरोइन बनाने का झांसा देकर ले जाने के आरोप लगे हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी के वेश्यावृति के धंधे में तो लिप्त नहीं हैं। इसके लिए आरोपियों की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।

LEAVE A REPLY