Shankar Lal Barla, crpf jawan, srinager, attack, militant killed, MLA Phoolchand Bhindi, bhanga
Shankar Lal Barla, crpf jawan, srinager, attack, militant killed, MLA Phoolchand Bhindi, bhanga

जयपुर। शाहपुरा के तेजपुरा गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान शंकर लाल बराला का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। तिरंगे में लिपटी जवान की पार्थिव देह दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए पैतृक गांव लाई गई थी। इससे पहले दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद को श्रद्धाजंलि दी। शहीद की पार्थिव देह जैसे ही गांव पहुंची तो हजारों लोगों ने शंकर लाल के जयकारे लगाकर शहादत को सलाम किया। लोगों ने अंतिम दर्शन करके शहादत को नमन किया।

शहीद के जयकारों के बीच दस साल के बेटे अंकित ने पिता को मुखाग्नि दी। यह देख वहां लोगों की आंखें नम हो गई। इस मौके पर विधायक फूलचंद भिण्डा समेत कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। दिल्ली में शहीद बराला को श्रद्धाजंलि देने के बाद केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सदियों से इस देश की सुरक्षा नौजवानों ने की है। देश के अंदर और बाहर कुछ ताकतें देश को तोड़ने की कोशिश में हैं। इस दौरान उन्होंने सभी देशवासियों से आतंरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने की अपील की। उन्होंने नौजवानों से समुदाय और धर्म के नाम पर बांटने वालों से देश को बचाने और सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा।

LEAVE A REPLY