जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि आमजन को उसके द्वार पर पहुंचकर राहत पहुंचाने के लिए हमने प्रदेशभर में सरकार आपके द्वार, आपका जिला आपकी सरकार जैसे कार्यक्रम संचालित किये। अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए हम न केवल अपनी बात जनता को बता रहे हैं बल्कि उनके मन की बात भी पूरे ध्यान से सुनकर उनसे सीधा संवाद कर रहे हैं, ताकि समस्याओं को सिरे से समझ कर उनका जल्दी से जल्दी समाधान कर सकें।
राजे मंगलवार को जयपुर जिले के गाडोता में दूदू विधान सभा क्षेत्र के सर्वसमाज लोगों के साथ जनसंवाद कर रही थीं। सर्वसमाज के लोगों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद‘ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्हें किसी मुख्यमंत्री के सामने बैठकर अपनी समस्याएं बताने और अपनी बात रूबरू कहने का मौका मिला है।
जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री को सर्वसमाज के लोगों ने फागी-मौजमाबाद की क्षतिग्रस्त सड़क के कारण हो रही समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया और सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसई को तत्काल सड़क का निरीक्षण करने के लिए भेजा एवं सड़क ठीक करवाने के निर्देश दिए। लोगों ने सांभर में शाकम्भरी माता मंदिर के लिए सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। केश कला बोर्ड के गठन पर सेन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे समाज के लोगों के उत्थान के रास्ते खुलेंगे।
कार्यक्रम के दौरान फागी से आये लोगों ने वहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया तो मुख्यमंत्री ने मौके पर ही प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता को फागी सीएचसी की आॅक्यूपेंसी की वस्तुस्थिति पता कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री से मौजमाबाद क्षेत्र के लोगों ने पानी की समस्या को दूर करने का आग्रह किया। इस पर राजे ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को तत्काल वस्तुस्थिति पता करने को कहा। इसके बाद कार्यक्रम के दौरान ही राजे ने मौजमाबाद में पानी की समस्या के समाधान के लिए 97 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि दो दिन में इसका वर्क आॅर्डर जारी कर दिया जाएगा। जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र में कम आबादी के गांवों में पीएसपी पाॅइन्ट्स के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। आवश्यकता के अनुसार इन पाॅइन्ट्स की संख्या और बढ़ाई जाएगी।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि सर्व समाज को एक ही जाजम पर लाकर उनकी समस्याएं दूर करना मुख्यमंत्री की अभिनव पहल है। पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने ऐसी अनूठी पहल की है। निश्चित रूप से इसका फायदा लोगों को मिला है। बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोगों ने राजे का चुनरी भेंटकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को दिनभर जाट, गुर्जर, राजपूत, रावणा राजपूत, सेन, कुमावत, रैगर, बैरवा, यादव, खटीक, मीणा, ब्राह्मण, वैष्णव, नाथ, भाट, माली, तेली, प्रजापत, दर्जी, वैश्य, जैन, खण्डेलवाल सहित सर्वधर्म समाज के लोगों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रेम चन्द बैरवा, संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह, जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन, भाजपा जयपुर देहात जिला अध्यक्ष डीडी कुमावत सहित बड़ी संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी उपस्थित थे।