..-जनप्रहरी एक्सप्रेस
जयपुर. जयपुर में सिटी पल्स मॉल स्थित ज्वेलरी शोरुम में रविवार देर रात आग लग गई। आग की भीषण लपटों को उठता देखकर सनसनी फैल गई। एसएमएस थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया। 8 दमकलों की मदद से करीब 4 घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड कर्मचारियों को ज्वेलरी शोरुम के तीन गेट तोड़ने पड़े। ज्वेलस शोरुम में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है। एसएचओ नवरतन ढोलिया ने बताया कि नारायण सिंह सर्किल स्थित सिटी पल्स मॉल में ज्वेलर सुनील का टाटीवाला ज्वेलर्स के नाम से शोरुम है। देर रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट से शोरुम में आग लग गई। बंद शोरुम से धुएं के गुब्बार और आग की भीषण लपटों को उठता देखकर स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया। आग लगने की सूचना पर गांधी नगर और एसएमएस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर स्टेशन पर सूचना देकर दमकलकर्मियों को बुलाया गया। सीएफओ राजेन्द्र नागर ने बताया कि शोरुम बंद होने के कारण अंदर लगी आग पर काबू पाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्वेलरी शोरुम की दीवार काफी मोटी थी। मेन शटर भी काफी मजबूत था। जिसके चलते शोरुम के तीन गेटों को तोड़कर फायर कर्मी अंदर घुसे। 8 दमकलों की मदद से करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से शोरुम में इंटीरियर जलकर राख हो गया, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ज्वेलरी, कैश सहित कीमता माल तिजोरी में रखे होने के कारण ज्यादा नुकसान होने से बच गया। एसएचओ नवरतन ढोलिया ने बताया कि सिटी पल्स मॉल बिल्डिग में नीचे शोरुम और ऊपरी मंजिल पर रिहायशी फ्लेट है। आग ग्राउंड फ्लोर पर बने ज्वेलरी शोरुम में लगी। शोरुम का इंटीरियर और सामान जलने से उठा धुंआ ऊपर के फ्लैटों में पहुंच गया। फ्लैट्स में सो रहे परिवारों को पुलिस ने तत्परता दिखाकर जगाया। दम घुटने से किसी प्रकार की जनहानि होने से पहले ही फ्लैट्स को खाली करवाए गए।

LEAVE A REPLY