कानपुर। भारत में आईएस का जाल बिछाने के प्रयास में अहम भूमिका निभाने वाले मास्टर माइंड को आखिकार यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर ही लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए ये आतंकी कानपुर के जाजमऊ निवासी गौस मोहम्मद और अजहर है। सूत्रों का कहना है कि जिस दरम्यान लखनऊ में सैफुल्लाह का एंकाउटर किया जा रहा था। उस दरम्यान गौस मोहम्मद वहां मौजूद था। जो बाद में वहां से निकल गया। उस पर हथियार पहुंचाने और सभी आतंकियों को बरगलाने का आरोप है। वहीं अजहर कानपुर में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। गौरतलब है कि हाल ही तीन दिन पूर्व भोपाल-उज्जैन एक्सप्रेस में बम धमाका हुआ था। इसकी जांच में आईएस आतंकियों का हाथ सामने आया तो मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने तत्काल लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित हाजी कॉलोनी में एक मकान की घेराबंदी कर दी थी। इस दौरान यहां सैफुल्लाह नामक आतंकी के साथ मुठभेड हुई। जिसमें सैफुल्लाह मारा गया। इनपुट में पुलिस को छह अन्य आतंकियों की भूमिका होने की बात भी सामने आई। जो फरार हो गए थे। एनकाउंटर से पहले आतंकियों ने सैटेलाइट फोन और फर्जी एक्सचेंज के जरिए फीड भेजा। इस दौरान नेटवर्क फेल होने से लोकेशन ट्रेस हो गई। इस आतंकी मॉडयूल का मास्टर माइंड गौस मोहम्मद खान ही है। जिसने अपना नाम करण खत्री रखा हुआ था। यूपी पुलिस के एडीजी (कानून व्यवस्था) दलजीत चौधरी ने बताया कि खुफिया सूचना के बाद दोनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों की लखनऊ मुठभेड़ मामले में तलाश थी। अभी चार आतंकी फरार है। जिनके दिल्ली की ओर जाने की खबर है। ऐसे में पुलिस को सर्तक कर दिया गया है। साथ ही संसद भवन सहित महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY