जेनेवा। आतंकी संगठन आईएस ने इराक के मोसुल में 232 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है। आतंकियों ने गोली मारकर इन लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में इराक के पूर्व सुरक्षा अधिकारी भी थे। मारे गए लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है। मोसुल में आईएस के लड़ाके अब कमजोर होते जा रहे हैं। सीरिया सरकार के हमलों के चलते आईएस में खलबली मची हुई है। काफी बड़ा क्षेत्र वापस सेना ने कब्जा लिया है। हडबड़ी में आईएस के आतंकी निर्दोष व मासूम लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं और जासूसी का आरोप लगाते हुए लोगों की हत्याएं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY