मथुरा। भाजपा के 2019 में मिशन 350 के मिशन की गणित बैठाने के लिए मथुरा में एक से तीन सितंबर तक गहन मंथन होगा। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने अब तक के किए गए दौरों का सारा ब्यौरा इस मंथन में रखंगे जिससे पर गहन मंथन किया जाएगा। कि कैसे मिशन 350 को हासिल किया जाए। इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह और आंतरिक सुरक्षा और वित्त मंत्री अरूण जेटली अपने-अपने विभागों का ब्यौरा भी रखेंगे। इस बैठक में आरएसएस से जुड़े 36 अनुषांगिक संगठन के कामकाजों की समीक्षा की जाएगी।

इस बैठक में भविष्य के कार्यों की योजना बनाई जाएगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और संगठन मंत्री रामलाल गुरुवार की शाम ही वृंदावन पहुंच जाएंगे। बैठक की शुरूआत शुक्रवार 1 सितंबर की सुबह संघ के सहकार्यवाह भैया जी जोशी के भाषण से होगी और 3 सितंबर की शाम सरसंघचालक मोहन भागवत के मार्गदर्शन में इसका समापन होगा। संघ से जुड़े तमाम संगठन अपने काम काज का रिपोर्ट संघ के सामने रखेंगे। इस पूरे कार्यक्रम में सबकी नजर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ओर से सौंपी जाने वाली पार्टी की रिपोर्ट पर होगी। ऐसा माना जा रहा है कि अमित शाह देश भर में पार्टी के विस्तार और 2019 चुनाव को लेकर तैयारी का लेखा-जोखा संघ के सामने रखेंगे। सूत्रों की मानें तो देश भर में केंद्र शासित समेत सभी राज्यों में सवा छ: करोड़ बूथ हैं। आज की तारीख में 75 फीसदी बूथ पर पार्टी ने पहुंच बना ली है। अमित शाह इसके अलावा 2019 चुनाव के लिए मिशन 350+ लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी रणनीति की जानकारी भी संघ को देंगे।

LEAVE A REPLY