नई दिल्ली। सेना के आला अफसरों द्वारा प्रताडि़त किए जाने संबंधित वीडियो सामने लाने वाले भारतीय सैनिक केरल निवासी मैथ्यू रॉय की डायरी मिली है। मैथ्यू की लाश मिलने के बाद उसके कमरे की तलाशी में यह डायरी मिली है। नासिक पुलिस को यह डायरी मिली है। डायरी में मलयाली भाषा में एक नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह अपनी पत्नी और अपने कर्नल से माफी मांगते हुए लिखा है कि कोर्ट मार्शल से अच्छा है मर जाना। मैथ्यू की लाश बैरक में फंदे पर लटकी मिली थी। रॉय ने सेना के सहायक सिस्टम पर सवाल उठाते हुए एक स्टिंग वीडियो पब्लिक में शेयर किया था। वीडियो में सहायक अफ सरों के कुत्ते घूमाते हुए सैनिक दिखाए गए। पुलिस डायरी के नोट को सुसाइड नोट मान रही है। वे तेरह साल से सेना में थे। उधर, मैथ्यू की वाइफ फिनी ने बताया कि उसकी 25 फरवरी को मैथ्यू से बातचीत हुई थी। वे फोन पर रो रहे थे। कह रहे थे टीवी चैनल वालों ने मेरी फोटोज दिखा दी है। उन्हें जान का खतरा है। मैंने उन्हें समझा था कि चिंता ना करे, सब ठीक हो जाएगा। दुबारा बात की तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। गौरतलब है कि एक मराठी न्यूज वेबसाइट के स्टिंग में सेना के अफसरों के बच्चों को स्कूल ले जाते और उनके कुत्तों को टहलाते सैनिकों का वीडियो शूट किया गया था। इस वीडियो में मैथ्यू भी था।
–जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।