–
नई दिल्ली। अपनी कार से लाल बत्ती नहीं हटाने को लेकर चर्चाओं में आए कोलकाता के टीपू सुल्तान मस्जिद के शाही इमाम बरकती को आखिरकार अपने पद से हाथ धोना ही पड़ा। बोर्ड ने एक आदेश जारी मौलाना नूर-उर रहमान बरकती को उनके पद से हटा दिया। हालांकि बरकती ने अपने बर्खास्ती को लेकर जारी किए बोर्ड के पत्र को मानने से साफ इंकार करते हुए कहा कि वे शाही इमाम बने रहेंगे। खुद को पाकिस्तान समर्थक बताए जाने पर खेद जताते हुए कहा कि उन्हें सीएम ममता बनर्जी का समर्थन है वे उनसे बात करेंगे। बता दें हाल ही उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि वे अपनी कार से लाल बत्ती नहीं हटाएंगे। लालबत्ती का इस्तेमाल करने का उन्हें अधिकार है। यह आरएसएस अवैध है, मोदी अवैध है, मेरी लाल बत्ती नहीं। बाद में उन्होंने अपने वाहन पर लगी लाल बत्ती को हटाना पड़ा था। उनके खिलाफ अपमान जनकर टिप्पणियों के साथ, भड़काऊ भाषण देने व लाल बत्ती के अवैध इस्तेमाल को लेकर पुलिस में शिकायतें दर्ज कराई गई। अपने बड़बोलेपन को लेकर बरकती पिछले कुछ माह से मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। उनके तीखे बयानों से सांप्रदायिक सौहाद्र्र के भी बिगडऩे का खतरा बना रहता है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।