Maximum-temperature

जयपुर : राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में कल के मुकाबले न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने से प्रदेशवासियों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार माउंट आबू में न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस, सीकर 4.5, अलवर 6.2, श्रीगंगानगर 7, पिलानी 7.5, भीलवाडा 8, जैसलमेर 8.2, वनस्थली 8.5, बीकानेर 8.8, चूरू 9, अजमेर 9.4, चित्तौडगढ 9.5, ऐरनपुरा रोड 10, जयपुर 10.2, बाडमेर 10.4, डबोक 10.5, बूंदी 12.2, कोटा 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, अलवर, हनुमानगढ, झुंझुनू, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, और जयपुर के आसपास कोहरे के कारण दृश्यता 500 मीटर से 1000 मीटर के बीच दर्ज की गई। अलवर में आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई। वहीं उत्तर-पश्चिम रेलवे की 11-12 गाड़ियां कोहरे के कारण देरी से चल रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकमत तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस से 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कोहरा और धुंध छाये रहने का और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है।

LEAVE A REPLY