लखनऊ। भीम आर्मी भारतीय जनता पार्टी का ही एक प्रोडक्ट है। बसपा से उसका कोई लेना-देना नहीं है। यह बात बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को सहारनपुर हिंसा के मामले में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। मायावती ने कहा कि सहारनपुर में बसपा के लोग यह मानते हैं कि भीम आर्मी पूरी तरह भाजपा से ही जुड़ी हुई है। भीम आर्मी का मेरे भाई व पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं का कोई संबंध नहीं है। योगी सरकार ने बसपा के खिलाफ झूठी रिपोर्ट बनाई है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भीम आर्मी व बसपा के बीच संबंध के मामले में जो आरोप लगाए गए हैं उनकी निंदा की जाती है। इधर सहारनपुर में भड़की जातीय हिंसा के मामले में यूपी इंटेलिजेंस पुलिस ने अपनी रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दी। रिपोर्ट में भीम आर्मी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। रिपोर्ट में कहा गया कि मायावती का भाई आनंद कुमार भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर से लगातार संपर्क में है। बसपा भीम आर्मी की मदद करती रही है। सहारनपुर में हिंसा भड़काने के बाद भी आनंद कुमार चंद्रशेखर के संपर्क में रहा। उन दोनों के बीच बातचीत किसी तीसरे आदमी के जरिए लगातार होती रही। बसपा यह नहीं चाहती कि भीम आर्मी उसके लिए चुनौती बने।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY