Bahujan Samaj Party

जयपुर : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने लोकसभा चुनाव समय से पहले होने की संभावना जताते हुए भाजपा और उसके समर्थक दलों पर, विपक्षी पार्टियों को खत्म करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है । बसपा प्रमुख ने खोई सत्ता पाने के प्रयास में अन्य पिछड़ा वर्ग को रिझाते हुए कहा कि​ राजग सरकार दलितों के साथ साथ अन्य पिछड़ा वर्ग को भी परेशान कर रही है और ओबीसी वर्ग को भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है।

मायावती ने आज यहां पार्टी के राजस्थान और उड़ीसा राज्यों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव अगले साल राजस्थान विधानसभा के चुनाव के साथ कराये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजग सरकार विपक्षी पार्टियों को समाप्त करने के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय, अन्य संस्थाओं समेत सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है । मायावती ने भाजपा के खिलाफ एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि मतदाताओं से झूठे वायदे कर और प्रलोभन दे कर सत्ता पर काबिज हुई राजग सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है ।

उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र की राजग और प्रदेश की भाजपा सरकारें अपने हिन्दुत्व और पूंजीवादी एजेंडे पर काम कर रही है। उनकी सोच की वजह से दलित, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, मुस्लिम , गरीब मजदूर आदि सभी परेशान हैं । सर्वसमाज को राजग सरकार के लोभलुभावने वायदों से सावधान रहने की जरूरत है । मायावती ने लोगों से एकजुट होकर राजग और भाजपा के खिलाफ जनमत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने भाजपा पर आरक्षण को खत्म करने के प्रयास के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने मंडल आयोग का विरोध किया और अब सरकारी नौ​करियों और पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने के लिए निजीकरण और ठेके को बढ़ावा दे रही है।

LEAVE A REPLY