लखनऊ। यूपी के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में विगत सप्ताहभर में 60 से अधिक मासूम बच्चों की मौत के मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। इस मामले में बसपा का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गोरखपुर जाएगा और मामले की विस्तृत रिपोर्ट बसपा सुप्रीमो को सौंपेगा।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस घटना के जिम्मेदार विभागीय मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग भी की है। मायावती ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का स्वभाव गलतियों को स्वीकार कर लेने वाला नहीं है। मासूमों की मौत से महिलाओं की गोद सूनी हो जाना भाजपा शासन में जनहित व जनकल्याण की घोर आपराधिक लापरवाही का एक खास और प्रत्यक्ष उदाहरण है। इस घटना के लिए भाजपा सरकार की जितनी भी भत्र्सना और निंदा की जाए कम ही है। मामले की उच्चस्तर पर जांच होने के साथ ही पीडि़त परिवार को हर तरह की मदद दी जानी चाहिए।

भाजपा के लिए तो खासकर दलित विरोधी, पिछड़ा वर्ग व मुस्लिम विरोधी मामलों के साथ तिरंगा, वंदेमातरम, मदरसा व एंटी रोमियो सरीखे ध्यान बंटाने वाले मुद्दे ज्यादा महत्व रखते हैं। जब सीएम योगी स्वयं गोरखपुर में सरकारी दौरे पर थे उसके बाद यह दर्दनाक हादसा सरकार की क्षमता व कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है।

LEAVE A REPLY