नई दिल्ली। इलाहबाद के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती के प्रयासों में पर पानी फिरता नजर आ रहा है। इसके पीछे वजह जो सामने आई वो यह कि इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हो रही है। जिसमें यह माना जा रहा है कि मायावती अब फूलपुर लोकसभा सीट के रास्ते सदन में जाना चाहती है।
खबरों में बताया जा रहा है कि फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा, बसपा और कांगे्रस एक मंच पर आ सकते हैं और अपने उम्मीदवार के तौर पर मायावती को उतार सकते हैं। वैसे फूलपुर लोकसभा सीट देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहर लाल नेहरू का संसदीय क्षेत्र रहा है। यहां से मायावती को उतारने के मामले में कांग्रेस व सपा दोनों में सहमति बन गई है।
-कैशव मौर्य हैं फूलपुर से सांसद
बता दें फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से अभी यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सांसद है। अब वे यहां से इस्तीफा देंगे तो यह सीट रिक्त हो जाएगी। जहां उप चुनाव कराया जाएगा। बसपा की यह प्लॉनिंग है कि मायावती को इस सीट से चुनाव लड़ाकर लोकसभा में भेजा जाए और सीट पर कब्जा किया जाए। वैसे यूपी सीएम आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सांसद पद से इस्तीफा देना होगा। इसके बाद ही वे विधानसभा की सदस्यता ले कसेंगे।
-बचा सकती है सीट
फूलपुर सीट के मामले में कहा जाता है कि यह भाजपा के लिए हाई प्रोफाइल सीट है। जिसे भाजपा किसी भी दशा में गंवाना नहीं चाहती। ऐसे में यह भी संभव है कि पीएम मोदी केन्द्रीय मंत्रीमण्डल में बड़ी जिम्मेदारी देकर इस सीट को सुरक्षित रख सकते हैं।
-गोरखपुर सीट से आ सकता है पसीना
वर्तमान स्थिति को देखे तो यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर में सेंध लगाना मायावती के लिए पसीना ला देने वाला साबित हो सकता है। सीएम योगी के गोरखपुर सीट छोडऩे की स्थिति में वहां से चुनाव में उतना हाल की स्थिति में तो ढेड़ी खीर ही साबित जान पड़ रहा है। हालांकि फूलपुर में इतने जतन नहीं करने पड़ेंगे। मायावती अपने संगठन को मजबूत करने के मामले में अब यूपी का सघन दौरा करने का प्लॉन बना रही है।
——————————-